मुंबई, 27 नवंबर 2025: निजी जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Kotak Life) ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि कंपनी की सतत ग्रोथ, बेहतर निवेश रणनीति, पॉलिसीहोल्डर्स की परिसंपत्तियों के कुशल प्रबंधन और ग्राहकों तथा चैनल पार्टनर्स द्वारा जताए गए विश्वास को दर्शाती है।
इस अवसर पर महेश बालासुब्रमण्यम, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोटक लाइफ, ने कहा:
“हमारे 25वें वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये AUM का माइलस्टोन पार करना सिर्फ वित्तीय उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह साबित करता है कि ग्राहकों और भागीदारों ने हम पर गहरा भरोसा जताया है। कोटक लाइफ में हमारी प्रतिबद्धता इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, डिजिटल-फर्स्ट समाधान और ग्राहकों की आवश्यकताओं पर केंद्रित रहकर स्थायी मूल्य निर्माण की रही है। यह उपलब्धि भारत में लाइफ इंश्योरेंस के भविष्य को और मजबूत बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है।”
कंपनी की मजबूत वृद्धि में प्रोटेक्शन, सेविंग्स, यूनिट-लिंक्ड और एन्युटी जैसे विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोटक लाइफ की निवेश फिलॉसफी सुरक्षा, स्थिरता और दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण पर केंद्रित है, जबकि रणनीति अनुशासित एसेट एलोकेशन और मजबूत रिस्क मैनेजमेंट पर आधारित है।
मार्च 2010 से अब तक कोटक लाइफ का AUM लगभग 19% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है — जो लगातार मजबूत फंड प्रदर्शन और ग्राहक विश्वास का संकेत है।
कंपनी के 86.26% कंज़र्वेशन रेश्यो से ग्राहक प्रतिधारण में मजबूती झलकती है। कोटक लाइफ अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर चुकी है, जबकि इनडिविजुअल क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 98.6% और ग्रुप क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 99.63% दर्ज किया गया है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी आवश्यकता पड़ने पर ग्राहकों के दावों को तेजी, पारदर्शिता और भरोसे के साथ पूरा करने में अत्यंत सक्षम है।
AUM का 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा यह संकेत देता है कि कोटक लाइफ न सिर्फ बाजार में अपनी वित्तीय मज़बूती को बढ़ा रही है, बल्कि ग्राहकों की दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा और भरोसे पर केंद्रित बीमा समाधान प्रदान करने के अपने वादे पर लगातार खरी उतर रही है।





