भारत में तेजी से डिजिटल हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की सहायक कंपनी और डिजिटल-फर्स्ट पेमेंट्स बैंक JPBL ने फास्टैग और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम को लागू करने का कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है।
यह अत्याधुनिक सिस्टम गुरुग्राम और जयपुर के बीच स्थित दो प्रमुख टोल प्लाजा — शाहजहांपुर और मनुहारपुरा — पर लगाया जाएगा।
🔹 क्या है मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) सिस्टम?
MLFF सिस्टम एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है, जिसके तहत वाहनों को टोल भुगतान के लिए न तो रुकना पड़ता है और न ही किसी निर्धारित लेन में जाना होता है। यह तकनीक वाहनों को पहचानती, वर्गीकृत करती और स्वतः शुल्क लगाती है।
यह प्रणाली कई उन्नत तकनीकों के संयोजन से काम करती है —
- RFID (Radio Frequency Identification)
- ANPR (Automatic Number Plate Recognition)
- DSRC (Dedicated Short-Range Communication)
- GNSS (Global Navigation Satellite System)
इन तकनीकों के माध्यम से कई लेनों पर एक साथ टोल वसूली संभव होती है, जिससे ट्रैफिक जाम में कमी आती है और यात्रियों का सफर अधिक सुगम और निर्बाध बनता है।
🔹 IHMCL का पायलट प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के पायलट मल्टी-लेन फ्री फ्लो प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की बिना रुके आवाजाही (Seamless Mobility) सुनिश्चित करना है।
अब तक IHMCL ने 5 MLFF प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी किए हैं, जिनमें से 2 प्रोजेक्ट्स जियो पेमेंट्स बैंक ने जीते हैं — जो इस क्षेत्र में उसकी तेजी से उभरती प्रतिस्पर्धी स्थिति को दर्शाता है।
🔹 जियो पेमेंट्स बैंक की उपलब्धि
यह उपलब्धि जियो पेमेंट्स बैंक के फास्टैग-आधारित टोल प्रोसेसिंग ऑपरेशंस पर आधारित है, जिसकी शुरुआत जुलाई 2025 में हुई थी।
वर्तमान में कंपनी देशभर के 11 टोल प्लाज़ा का संचालन एक अक्वायरर बैंक के रूप में कर रही है।
अब दो नए MLFF रोड प्रोजेक्ट्स के साथ, जियो पेमेंट्स बैंक भारत के डिजिटल टोलिंग और स्मार्ट पेमेंट इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभाने की दिशा में बढ़ रहा है।
🔹 जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ सहयोग
जियो पेमेंट्स बैंक अपने टोल मैनेजमेंट ऑपरेशंस के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ सहयोग पर काम कर रहा है ताकि समूह की मजबूत डिजिटल क्षमताओं का अधिकतम लाभ लिया जा सके।
भारत में जहां फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ी से विकसित हो रहा है, वहीं डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इस विकास को नई दिशा दे रहा है — और जियो पेमेंट्स बैंक इस परिवर्तन का प्रमुख चालक बनने की स्थिति में है।
🔹 प्रबंधन की टिप्पणी
विनोद ईश्वरन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, ने कहा,
“टोलिंग इकोसिस्टम में हमारा यह कदम हमारे मिशन का स्वाभाविक विस्तार है, जिसका उद्देश्य है — रोजमर्रा के पेमेंट्स को डिजिटल बनाना और एक स्मार्ट वित्तीय ढांचा तैयार करना। यह पहल नागरिक-केंद्रित वित्तीय सेवाओं, पहुंच, दक्षता और समावेशन को मजबूत बनाती है।”
उन्होंने आगे कहा,
“हम अपनी डिजिटल क्षमताओं को समूह के इकोसिस्टम के साथ जोड़कर भारत के तेजी से बदलते मोबिलिटी इकोसिस्टम में सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”





