हैदराबाद, 27 नवंबर 2025: तेजी से उभरते वैश्विक मैथमेटिक्स लर्निंग प्लेटफॉर्म Bhanzu ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका में अपना पहला फिजिकल Math Center लॉन्च किया है। कंपनी का नया सेंटर मैकिनी, टेक्सास (McKinney, Texas) में शुरू हुआ है, जो अब तक के विस्तार सफर में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन माना जा रहा है।
Bhanzu की स्थापना नीलकंठ भानु ने की थी, जिन्हें दुनिया में “सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर” के रूप में जाना जाता है। अब तक अमेरिका में Bhanzu की उपस्थिति ऑनलाइन प्रोग्राम्स के माध्यम से थी और देशभर में बच्चों व अभिभावकों के बीच यह प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय हुआ है। बढ़ती मांग और STEM शिक्षा में बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनी ने अब अपना पहला ऑन-ग्राउंड शिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया।
CEO और फाउंडर नीलकंठ भानु ने लॉन्च पर कहा,
“Bhanzu को अमेरिका ले जाना केवल विस्तार नहीं बल्कि दुनिया को मैथ सीखने का एक नया तरीका देने जैसा है। भारत ने गणित में ऐतिहासिक योगदान दिया है, और अब हम भारतीय शिक्षा की वैज्ञानिक पद्धति को वैश्विक छात्रों तक पहुंचा रहे हैं — यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
कंपनी के को-फाउंडर और हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट प्रचोतन डी.एल. ने कहा,
“हमारा उद्देश्य दुनिया से मैथ का डर खत्म करना है। अमेरिका में पहला फिजिकल सेंटर केवल शुरुआत है। हम चाहते हैं कि बच्चे मज़े से, आत्मविश्वास के साथ और बिना डर के गणित सीखें। हमारी लर्निंग मेथड टेक्नोलॉजी, स्टोरीटेलिंग और प्रैक्टिकल फंडामेंटल्स का ऐसा मिश्रण है जो बच्चों को तेज और प्रभावी सीखने में मदद करता है।”
Bhanzu की सीखने की पद्धति में स्पीड मैथ, स्टोरीटेलिंग, गेमिफिकेशन और AI टूल्स को शामिल किया गया है। दुनिया के 16 देशों के 50,000 से अधिक शिक्षार्थी अब तक Bhanzu के माध्यम से 4 करोड़ से ज्यादा गणितीय समीकरण हल कर चुके हैं। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 5 महीनों में बच्चे अपनी समस्या समाधान गति और गणना सटीकता में 4 गुना तक सुधार कर लेते हैं।
Bhanzu के बारे में
Bhanzu एक ग्लोबल मैथ-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नीलकंठ भानु ने की है। यह किंडरगार्टन से लेकर ग्रेड 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए संरचित व आयु-विशिष्ट कोर्स प्रदान करता है। Bhanzu का करिकुलम GenAI टेक्नोलॉजी आधारित है, जिससे हर छात्र की सीखने की शैली के अनुरूप कंटेंट को अनुकूलित किया जाता है। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है और कंपनी “Made in India for the World” शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ा रही है।
SEO Tags (comma-separated)
Bhanzu Texas math center, Bhanzu USA launch, Neelakantha Bhanu fastest human calculator, Bhanzu physical learning center America, Indian edtech global expansion, STEM math education USA, McKinney Texas learning center launch, Made in India for the world education model, Bhanzu GenAI curriculum, math learning platform for kids





