मुंबई, 12 जनवरी 2026:
जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.jioblackrock.com के लॉन्च की घोषणा की है। यह कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक. के बीच 50:50 की संयुक्त पहल है।
कंपनी ने वेबसाइट लॉन्च के साथ ही एक अर्ली एक्सेस कैंपेन की भी शुरुआत की है और अपनी एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम को सार्वजनिक किया है। इस नेतृत्व टीम का नेतृत्व मार्क पिलग्रेम कर रहे हैं, जिन्हें जून 2025 में कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था। नई वेबसाइट के ज़रिए निवेश से जुड़ी शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही यूज़र्स रजिस्ट्रेशन कर आगामी प्रोडक्ट लॉन्च और अपडेट्स की जानकारी पहले प्राप्त कर सकेंगे।
यह कदम जियोब्लैकरॉक को अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी बिज़नेस के पूर्ण लॉन्च के और करीब ले जाता है। इससे पहले कंपनी ने अपना एसेट मैनेजमेंट बिज़नेस शुरू किया था, जिसके तहत अब तक 10 निवेश प्रोडक्ट लॉन्च किए जा चुके हैं और उन्हें निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए, नई एडवाइजरी सेवा का उद्देश्य देशभर में सुलभ और किफायती निवेश सलाह उपलब्ध कराना है।
जियोब्लैकरॉक, ब्लैकरॉक के वैश्विक निवेश अनुभव और उसकी प्रमुख टेक्नोलॉजी Aladdin को, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की डिजिटल पहुंच के साथ जोड़कर भारतीय निवेशकों को संस्थागत स्तर के निवेश समाधान आसान डिजिटल टूल्स के माध्यम से उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
कंपनी ने LinkedIn, Instagram, Facebook, YouTube और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी आधिकारिक मौजूदगी दर्ज करा ली है। इसके साथ ही एक जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य निवेश सलाह से जुड़ी पारंपरिक बाधाओं को दूर करना और निवेशकों को आत्मविश्वास के साथ निवेश के फैसले लेने के लिए सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर हितेश सेठिया ने कहा कि जियोब्लैकरॉक के एसेट मैनेजमेंट बिज़नेस को संस्थागत और रिटेल निवेशकों से मजबूत समर्थन मिला है और अब कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी बिज़नेस की शुरुआत को लेकर उत्साहित है। यह पहल भारत के आम निवेशकों तक बेहतर निवेश समाधान पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है।
वहीं, ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने कहा कि पूंजी बाजारों में निवेश लोगों को भविष्य के लिए सपने देखने की ताकत देता है। जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के ज़रिए लाखों भारतीयों के लिए व्यक्तिगत निवेश सलाह को सरल और किफायती बनाया जा रहा है, जो विश्वस्तरीय निवेश तकनीक पर आधारित होगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्क पिलग्रेम के अनुसार, जियोब्लैकरॉक की डिजिटल-फर्स्ट एडवाइजरी सेवा का लक्ष्य हर भारतीय को संस्थागत स्तर के निवेश अवसरों तक पहुंच देना है, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली निवेश सलाह सभी के लिए सुलभ हो सके और निवेशकों की एक अधिक आत्मविश्वासी पीढ़ी तैयार हो।
लगातार अपडेट्स और जानकारी के लिए निवेशक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों से जुड़े रह सकते हैं।




