आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रीमियम ग्रोथ Q3 में 13% बढ़कर करीब ₹70,000 करोड़ - niveshvani.in

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रीमियम ग्रोथ Q3 में 13% बढ़कर करीब ₹70,000 करोड़

मुंबई: ICICI Lombard ने चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में प्रीमियम आय में मजबूत बढ़त दर्ज की है। तिमाही के दौरान कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) सालाना आधार पर 13.3% बढ़कर ₹70.41 अरब रही, जो Q3 FY25 में ₹62.14 अरब थी। यह बढ़त इसी अवधि में पूरी इंश्योरेंस इंडस्ट्री की 11.5% ग्रोथ से बेहतर रही।

9 महीनों का प्रदर्शन: इंडस्ट्री औसत से धीमी रफ्तार

वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों (9M FY26) में कंपनी की GDPI सालाना आधार पर 3.6% बढ़कर ₹213.72 अरब रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹206.23 अरब थी। इस दौरान पूरी इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ 8.7% रही, यानी कुल मिलाकर कंपनी की गति इंडस्ट्री औसत से कम रही।
हालांकि, अगर फसल बीमा और मास हेल्थ सेगमेंट को हटाया जाए तो कंपनी की GDPI ग्रोथ 7.5% रही, जबकि इसी अवधि में इंडस्ट्री की ग्रोथ 13.3% दर्ज की गई—यानी चुनिंदा सेगमेंट्स में भी दबाव नजर आया।

Q3 में चुनिंदा सेगमेंट्स में बेहतर प्रदर्शन

Q3 FY26 में फसल बीमा और मास हेल्थ को छोड़कर कंपनी की GDPI ग्रोथ 16.4% रही। इसके मुकाबले इंडस्ट्री की ग्रोथ 20.1% रही। यानी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इंडस्ट्री औसत से थोड़ा पीछे रही।

कंबाइंड रेशियो पर बढ़ा दबाव

9M FY26 में कंपनी का कंबाइंड रेशियो सालाना आधार पर बढ़कर 104.2% हो गया, जबकि 9M FY25 में यह 102.9% था। क्रमिक (QoQ) आधार पर 9M FY26 में कंबाइंड रेशियो 103.1% रहा, जो पिछले साल 102.8% था—यह संकेत देता है कि खर्च और क्लेम का दबाव बढ़ा है।
Q3 FY26 में भी यही रुझान दिखा। इस तिमाही में कंबाइंड रेशियो 104.5% रहा, जबकि Q3 FY25 में यह 102.7% था। QoQ आधार पर Q3 FY26 में रेशियो 103.1% रहा, जो Q3 FY25 के 102.3% से अधिक है।

CAT losses हटाने पर तस्वीर

प्राकृतिक आपदाओं (CAT losses) के प्रभाव को अलग करने पर 9M FY26 में ₹0.84 अरब और 9M FY25 में ₹0.94 अरब के नुकसान को हटाने के बाद कंबाइंड रेशियो क्रमशः 103.7% और 102.9% रहा।
वहीं Q3 FY26 में ₹0.11 अरब के CAT losses हटाने के बाद कंबाइंड रेशियो 104.3% रहा। उल्लेखनीय है कि Q3 FY25 में CAT losses नहीं थे।

सोशल सिक्योरिटी कोड का असर

21 नवंबर 2025 से लागू कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, 2020 के कारण Q3 FY26 में कंपनी पर करीब ₹0.55 अरब का अतिरिक्त वित्तीय असर पड़ा। यदि इस प्रभाव को अलग किया जाए, तो FY26 के पहले नौ महीनों में कंबाइंड ऑपरेटिंग रेशियो (CoR) 103.9% और Q3 में 103.5% रहता। समायोजित आधार पर CoR पहले नौ महीनों में 102.8% और Q3 में 102.2% होता।

मुनाफा: 9 महीनों में बढ़त, Q3 में गिरावट

टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 9M FY26 में सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर ₹29.41 अरब रहा, जबकि 9M FY25 में यह ₹26.53 अरब था।
हालांकि Q3 FY26 में PBT में सालाना आधार पर 9.4% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹8.70 अरब रहा, जो Q3 FY25 में ₹9.60 अरब था।

निवेश से सहारा

निवेश से होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन में मजबूती देखने को मिली। 9M FY26 में कैपिटल गेन बढ़कर ₹9.33 अरब रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹7.96 अरब था। Q3 FY26 में कैपिटल गेन ₹3.17 अरब रहा, जो Q3 FY25 के ₹2.76 अरब से अधिक है।

नोट: टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) से जुड़ा विवरण आगे कंपनी के विस्तृत वित्तीय खुलासों के साथ स्पष्ट होगा।

  • Abhishek Sinha

    Abhishek Sinha is a young and dynamic journalist with 2 years of experience in business news reporting and analysis. Over this period, he has developed strong expertise in covering stock markets, corporate developments, IPOs, economic policies, and sector-specific trends.

    Related Posts

    Standard Chartered Refreshes Priority Banking Proposition in India

    Mumbai, January 13, 2026: Standard Chartered Bank on Tuesday announced the launch of its refreshed Priority Banking proposition in India, reinforcing its strategic focus on the wealth and affluent customer…

    Kotak Mutual Fund launches Kotak Dividend Yield Fund; NFO open from 5–19 January

    Kotak Mutual Fund launches Kotak Dividend Yield Fund; NFO open from 5–19 January Mumbai, 5 January 2026 – Kotak Mahindra Asset Management Company (KMAMC) has launched the Kotak Dividend Yield…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    Standard Chartered Refreshes Priority Banking Proposition in India

    Standard Chartered Refreshes Priority Banking Proposition in India

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रीमियम ग्रोथ Q3 में 13% बढ़कर करीब ₹70,000 करोड़

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रीमियम ग्रोथ Q3 में 13% बढ़कर करीब ₹70,000 करोड़

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने संक्रांति पर पेश किए देशभर में आकर्षक उत्सव ऑफ़र्स

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने संक्रांति पर पेश किए देशभर में आकर्षक उत्सव ऑफ़र्स

    जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अर्ली एक्सेस कैंपेन की शुरुआत

    जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अर्ली एक्सेस कैंपेन की शुरुआत

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने संक्रांति पर देशभर में पेश किए खास फेस्टिव ऑफ़र्स

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने संक्रांति पर देशभर में पेश किए खास फेस्टिव ऑफ़र्स

    Sandeep Walunj Appointed Chief Growth Officer at Equirus Group

    Sandeep Walunj Appointed Chief Growth Officer at Equirus Group